Uttrakhand

मंत्री धन सिंह रावत ने सुरेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

पूजा-अर्चना करते मंत्री धन सिंह रावत

हरिद्वार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत सपरिवार सुरेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान से माता रानी का पूजन किया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। कहा कि जिस प्रकार हमारा उत्तराखंड पिछले काफी दिनों से दैवीय आपदाओं को झेल रहा है और हमने अपने कई लोगों को खोया है, माता रानी से प्रार्थना करते है कि हम सभी प्रदेशवासियों को संबल प्रदान करें। इस अतिवृष्टि और आपदा से पार पाते हुए हम सब मिलकर उत्तराखंड को बढ़ाने की दिशा में काम करें।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, लव शर्मा, भूप सिंह, अरविंद कुशवाहा, नवीन पंत आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top