
पौड़ी गढ़वाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने शुक्रवार को पाबौ ब्लॉक के मणकोली और फल्द्वाडी में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने आपदा से प्रभावित लोगों को चेक भी वितरित किया।
इस माैके पर मंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार और वे स्वयं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित किसी भी परिवार को बिजली, पानी और राशन की समस्या न हो। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि आपदा से जुड़े मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
इससे पहले मंत्री ने ब्लाक सभागार पाबौ में विकासखंड पाबौं के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इस दाैरान मंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास की भावना के साथ कार्य करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दें। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें और समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में काम करें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पाबौं ब्लॉक को विकसित और शिक्षित ब्लॉक बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, पाबो ब्लॉक प्रमुख लता रावत, थलीसैंण ब्लॉक प्रमुख सुनीता रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, पाबौ मंडल अध्यक्ष विमल नेगी आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
