Uttrakhand

मंत्री धन सिंह व सांसद बलूनी ने जितेंद्र के परिजनों को दी सांत्वना

मृतक जितेंद्र कुमार के तलसारी गांव पहुंचकर मुलाकात करते गढ़वाल सांसद व स्वास्थ्य मंत्री

पौड़ी गढ़वाल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत व सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने मंगलवार को तलसारी निवासी जितेंद्र कुमार के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि मामले में आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि बीती 21 अगस्त को पौड़ी के तलसारी गांव में जितेंद्र ने खुद को मारी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्हत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर भाजपा नेता हिमांशु चमोली को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हिमांशु चमोली के साथ ही पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने भाजपा नेता हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top