
कोलकाता, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।
पश्चिम बंगाल के कारा एवं लघु-कुटीर उद्योग मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस विधायक चंद्रनाथ सिन्हा गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर में पेश हुए। वे प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाले के आरोपित हैं। अदालत के आदेश के अनुसार उन्हें दो दिनों तक ईडी दफ्तर में उपस्थित होकर जांच में सहयोग करना है।
बुधवार को अदालत ने ईडी की उस अर्जी को खारिज कर दिया था जिसमें एजेंसी ने मंत्री को हिफाजत में लेकर पूछताछ की मांग की थी। अदालत ने उनकी जमानत बरकरार रखते हुए यह साफ कर दिया कि फिलहाल वे अपनी विधानसभा क्षेत्र और कोलकाता से बाहर नहीं जा सकते। जब तक मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, उन्हें इन शर्तों का पालन करना होगा।
गुरुवार सुबह दफ्तर पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि वे जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेंगे। हालांकि वे खाली हाथ ही ईडी कार्यालय पहुंचे और सूत्रों के अनुसार अब तक उनसे किसी तरह के दस्तावेज की मांग नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि मंत्री ने छह सितम्बर को अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत दी गई थी। अदालत के ताजा निर्देश के तहत वे गुरुवार और शुक्रवार को ईडी के समक्ष हाजिर रहकर पूछताछ में हिस्सा ले रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
