Assam

समाज के उत्थान में कला का अहम योगदान : मंत्री बिमल बोरा

सरकारी चारु-कारु कला महाविद्यालय में नए शैक्षिक और पुस्तकालय भवन का उद्घाटन करते हुए असम के सांस्कृतिक मंत्री बिमल बोरा।

– सरकारी चारु-कारु कला महाविद्यालय में नए शैक्षिक और पुस्तकालय भवन का उद्घाटन

– संस्थान के विकास के लिए एक करोड़ रुपये की अनुदान घोषणा

गुवाहाटी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । “समाज के उत्थान में कला की महत्वपूर्ण भूमिका होती है” — असम के संस्कृति, उद्योग, वाणिज्य एवं सार्वजनिक उपक्रम विभाग के मंत्री बिमल बोरा ने यह बात कही। उन्होंने बशिष्ठ स्थित सरकारी चारु-कारु कला महाविद्यालय में नए शैक्षिक और पुस्तकालय भवन का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि 1947 में जीवेश्वर बरुवा द्वारा गुवाहाटी आर्ट स्कूल के रूप में स्थापित और बाद में महाविद्यालय बने इस 79 वर्षीय संस्थान की कई पुरानी समस्याएं रही हैं। आज उद्घाटन हुआ यह भवन महाविद्यालय की एक बड़ी कमी को पूरा करेगा।

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि छात्रों के लिए पुस्तक संग्रह, अत्याधुनिक उपकरणों और आर्ट गैलरी तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इसके लिए जल्द ही एक करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए डीपीआर तैयार कर लोक निर्माण विभाग से समन्वय किया जाए।

बोरा ने महाविद्यालय के छात्रों की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शिल्प विभाग का भी दौरा किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण और वर्तमान विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवजीत डेका ने स्वागत भाषण दिया। जबकि असम सरकार के संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. बी कल्याण चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में असम की कला एवं संस्कृति की गौरवमयी परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि असम में कला-संस्कृति की साधना करने वालों की कोई कमी नहीं है।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक संचालक राहुल चंद्र दास ने भी संबोधन किया। समारोह के बाद छात्रों ने संस्थान की विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top