Uttar Pradesh

मंत्री बेबीरानी के पीआरओ ने दर्ज कराई एफआईआर, हादसे के लिए ठेकेदार काे बताया जिम्मेदार

मंत्री से बात करते सीओ

मंत्री की गाड़ी 23 अक्टूबर को एक्सप्रेसवे पर हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

फिरोजाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पांच दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य बाल-बाल बच गयीं थीं, जबकि उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस मामले में मंत्री के पीआरओ ने थाने में एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार व ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीओ सिरसागंज अनिमेश कुमार ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य 23 अक्टूबर की रात हाथरस से लखनऊ जा रहीं थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र में डायवर्जन के कारण दोनों दिशाओं का ट्रैफिक एक ही तरफ से चल रहा था। यहां रोशनी धीमी थी। मंत्री के वाहन के आगे चल रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया और अनियंत्रित होकर मंत्री की फॉर्च्यूनर से जा टकराया। इस हादसे में मंत्री की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। गनीमत रही कि मंत्री समेत गार्ड व स्टाफ को कोई चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री को दूसरे वाहन से लखनऊ रवाना किया गया।

इस मामले में मंत्री के पीआरओ आशीष सिंह ने नसीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें यूपीडा डायवर्जन साइट पर अपर्याप्त और अस्पष्ट संकेतक हाेने का आरोप लगाया गया है। कोई चेतावनी बोर्ड या रिफ्लेक्टिव साइनेज (परावर्तक संकेत) भी नहीं थे। इसके साथ ही ट्रक चालक पर भी वाहन का खराब स्थिति में ड्राइविंग का आरोप है। सीओ ने बताया कि निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार व ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top