Uttar Pradesh

अयोध्या के श्रृंगी ऋषि आश्रम पहुंची मंत्री बेबी रानी मौर्य

बेबी रानी मौर्य

अयोध्या, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाल कल्याण एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला का दर्शन पूजन किया और श्रृंगी ऋषि आश्रम में राम लला के राखी महोत्सव में शामिल हुई ।

उन्होंने कुपोषित बच्चों को पोषित पखवाड़े की समीक्षा भी किया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चों को पोषित करने का अभियान चल रहा है। उसकी समीक्षा किया ,जितने भी हमारे बच्चे कुपोषित हैं उनको अस्पताल में भर्ती करने के लिए अधिकारी को निर्देश भी दिया है। सरकार का प्रयास है कुपोषित बच्चे पोषित हो। स्वस्थ हो। इसके लिए जनसहभागिता भी जरूरी है। बेबी रानी मौर्य ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है। निराश्रित बहनों को पेंशन मिल रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर उनके खाते में धनराशि भी दी जा रही है। प्रधानमंत्री ने नारी अभिनंदन बिल लाकर महिलाओं को 33% का आरक्षण दिया है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top