
हरिद्वार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने रविवार को श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर स्वामी कैलाशानंद गिरी के सानिध्य में रूद्राभिषेक किया।
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भोलेनाथ समस्त जगत का उद्धार करते हैं। पूरे सावन महीने चलने वाली स्वामी कैलाशानंद गिरी की विशेष शिव साधना से पूरे देश का कल्याण होगा और विश्व में शांति का वातावरण बनेगा। इस माैके पर स्वामी कैलसानंद गिरी ने कहा कि भगवान शिव की कृपा से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
