
जामताडा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के बंदरचुआं गांव पहुंचे। यहां उन्होंने अख्तर अंसारी (45) के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बांधाया और हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
मौके पर उन्होंने अख्तर के परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया।
मौके पर मंत्री ने अख्तर के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी उठाने का आश्वासन दिया है।
मौके पर स्थानीय निवासी शमशेर अंसारी ने मंत्री के प्रयासों की सराहना की। वहीं ग्राम प्रधान ने कहा कि उनके गांव में मंत्री का आगमन क्षेत्र के विकास के प्रति आशा जगाता है। ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री डॉ इरफान अंसारी ही एक ऐसे नेता हैं जो हर दुख-सुख में लोगों के साथ खड़े रहते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
