
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक आशीष सूद ने सोमवार को जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से कई प्रमुख कार्यों का शुभारंभ किया। इसमें सीतापुरी में पुरानी सीवर लाइन का प्रतिस्थापन, महावीर एन्क्लेव में सीवर लाइन बदलने का काम, जीवन पार्क क्षेत्र में नई एचडीपीई पानी की लाइन बिछाने का कार्य, उत्तर नगर में पुरानी पानी की लाइन बदलने का कार्य, दयाल सर रोड से शुक्र बाजार तक सीवर सुधार कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सूद ने कहा कि रेखा सरकार के नेतृत्व में दिल्ली में जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जनकपुरी में आधारभूत सुविधाओं को सशक्त बनाना हमारी प्रतिबद्धता है ताकि हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर जीवन सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि पिछले करीब दस वर्षों से जनकपुरी विधानसभा में रखरखाव के नाम पर सीवर और पानी की लाइनों पर कोई काम नहीं हुआ था, लेकिन अब हमारी सरकार जनता को स्वच्छ पानी और बेहतर सीवर व्यवस्था देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सूद ने कहा कि जनकपुरी में पिछले 27 वर्षों में विशेष रूप से पिछले एक दशक में विकास और जन-सुविधाओं के क्षेत्र में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पिछली सरकार के कार्यालय में जनकपुरी उपेक्षा का शिकार रहा है। हमें विरासत में टूटी सड़कें, जर्जर सीवर लाइन, पीने के पानी किल्लत, बिजली की अनियमितता और अव्यवस्थित तारों का जाल मिला, लेकिन हमारी सरकार दोषारोपण में विश्वास नहीं करती। हमारा ध्यान केवल समस्याओं के समाधान पर है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व दिल्ली के सभी क्षेत्रों में विकास के कई स्तरों पर काम किया जा रहा है।
इसके साथ ही मंत्री ने उत्तम नगर, बाल उद्यान रोड पर मोबाइल वैन में बैठ कर लोगों की समस्याओं को सुन कर उनको रजिस्टर में लिखा। उन्होंने कह कि सभी क्षेत्रीय समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के निवासी जो विधायक कार्यालय आने में असमर्थ हैं, उनके लिए यह मोबाइल वैन उनके दरवाजे पर भेजने की भी व्यवस्था की गई है।
सूद ने कहा कि मोबाइल वैन को जनता के द्वार तक पहुंचाना दिल्ली की किसी भी विधानसभा में नया प्रयोग है। इससे न केवल जनता विधायक से अपना जुड़ाव महसूस करती है बल्कि लोगों को अपनी समस्या का शीघ्र समाधान भी मिल जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
