Uttar Pradesh

सेवा पखवाड़े की शुरुआत, मंत्री ए.के. शर्मा ने चौकिया धाम में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

विधायक रमेश सिंह को प्रमाण पत्र देते हुए मंत्री एके शर्मा
मंत्री ए के शर्मा को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह
रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए विद्यायक रमेश सिंह
पौधारोपण करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह एवं मंत्री ए के शर्मा
झाड़ू लगाकर पखवाड़े की शुरुआत करते हुए प्रभारी मंत्री ए के शर्मा

जौनपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में सेवा पखवाड़े की शुरुआत धूमधाम से हुई। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ,राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने राजकीय उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ ने किया। साथ हीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी देखा। तदोपरांत चौकिया धाम परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया।

उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मंदिर प्रांगण में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर मंत्री श्री शर्मा ने टीबी मरीजों को पोषण पोटली, आयुष्मान कार्डधारकों को कार्ड और विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए। नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी कराई गई।

अपने संबोधन में मंत्री ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश दिन-प्रतिदिन सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अपनाने, स्वास्थ्य शिविरों में जांच कराने और आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की। सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। सेवा पखवाड़े के प्रथम दिन जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें विधायक रमेश सिंह ने रक्तदान किया। मंत्री श्री शर्मा ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए।

इस मौके पर इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, विधायक डॉ. आर.के. पटेल, एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिन्सू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top