Jharkhand

मंत्री ने बकाया राशि के लिए केंद्रीय मंत्री को लि‍खा पत्र

इरफान अंसारी की फाइल फोटो

रांची, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंत्री इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राज्य को मिलने वाली दो अरब 27 करोड 65 लाख 65 हजार 128 रुपये की राशि जारी करने के लिए केंद्रीय मंत्री उपभोक्ता मामलों के मंत्री ह्लाद जोशी को पत्र लिखा।

उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार जल्द ही ठोस निर्णय नहीं लेती है तो वे स्वयं दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे। यह राशि गरीबों के अधिकार और उनके जीवन-निर्वाह से जुड़ी है। इसलिए केंद्र सरकार को जल्‍द सकारात्मक कदम उठाना चाहिए।

उन्होंने बताया की डीलर कमीशन, परिवहन और हैंडलिंग चार्जेज का भुगतान महीनों से लंबित है। इससे राज्यभर के डीलरों और आपूर्ति कर्मियों में गहरा असंतोष है। बार-बार धरना-प्रदर्शन की स्थिति बन रही है। यह केवल वित्तीय संकट नहीं है, बल्कि झारखंड की जन वितरण प्रणाली पर सीधा असर डाल रहा है। ऐसे में यदि यह राशि शीघ्र जारी नहीं हुआ तो लाखों गरीब परिवार प्रभावित होंगे। राज्य में खाद्यान्न आपूर्ति बाधित हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top