
कठुआ, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कठुआ जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने जिले भर में अवैध खनन गतिविधियों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिला खनन अधिकारी विशाल डोगरा के नेतृत्व में विभाग अवैध खनन की शिकायतों पर चैबीसों घंटे सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप विभाग ने बीते 05 महीनों में दो करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूलकर रिकाॅर्ड बनाया है।
जानकारी के अनुसार विभाग की गतिविधियाँ न केवल सक्रिय रही हैं बल्कि रिकॉर्ड तोड़ जुर्माना वसूली भी हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 269 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 2,49,84,302 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त अप्रैल 2025 से सितंबर 2025 की अवधि के दौरान विभाग ने अवैध खनन में शामिल 466 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की और 2,16,48,928 का जुर्माना वसूला। ये आंकड़े पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक हैं जो विभाग की बढ़ी हुई सतर्कता और सख्त प्रवर्तन को दर्शाते हैं। डीएमओ कठुआ के अनुसार अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग चैबीसों घंटे निगरानी बनाए हुए है और कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। अवैध खनन में शामिल वाहनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी यह अभियान इसी तीव्रता से जारी रहेगा। प्रशासन के इस सख्त रुख को स्थानीय निवासियों का व्यापक समर्थन मिला है जो पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की वकालत करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
