
जोधपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर में स्वाधीनता दिवस समारोह के दिन अलसुबह एयरपोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र में रेजीडेंसी रोड पर बाइक पर सवार चार नाबालिग छात्रों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार तीन अन्य छात्र घायल हो गए। दो का अस्पताल में उपचार जारी है, एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि छात्रों की बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से टकराने के बाद एक छात्र के सिर से ट्रक का पहिया निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन और समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। बाद में घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन के साथ धरना दे दिया गया। शाम को जन प्रतिनिधियों की अगवानी में समझाइश और मुआवजा राशि देने आदि मांगों की सहमति बनने के बाद धरना समाप्त किया गया। चार बच्चों में बाइक कौन चला रहा था, फिलहाल पुलिस ने इसमें कुछ जानकारी होने से इंकार किया गया है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि शुक्रवार की अलसुबह नेहरू कॉलोनी निवासी 12 साल का लोकेंद्र ङ्क्षसह पुत्र विजय सिंह, 14 वर्षीय प्रदीपसिंह, 17 वर्षीय महावीर सिंह एवं इंद्रा कालोनी निवासी 14 साल का हिमांशु बाइक पर सवार होकर अपनी स्कूल रेजीडेंसी रोड पर जा रहे थे। जब यह लोग होटल रेडिशन के कट से पार होकर स्कूल की तरफ जाने लगे तब वीसी सर्किल के निकट पीछे से आ रहे पत्थर से लदे मिनी ट्रक की चपेट में आ गए। इससे सभी नीचे गिर गए। ट्रक के पिछले हिस्सें का पहिया छात्र लोकेंद्र सिंह के सिर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रदीप सिंह, हिमांशु और महावीरसिंह भी जख्मी हो गए। हिमांशु को कम चोट लगने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि प्रदीपसिंह के सिर में गहरी चोट लगी और महावीर सिंह के पैर में चोट लगी है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
