Jharkhand

सड़क पार कर रहे होमगार्ड जवान को मिनी ट्रक ने रौंदा

दुकान में घुसा मिनी ट्रक

रामगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रहे मिनी ट्रक ने सड़क पार कर रहे होमगार्ड जवान को रौंद दिया। सोमवार को हुए इस हादसे में होमगार्ड जवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। होमगार्ड जवान को धक्का मारने के बाद वह मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसा।

जानकारी के अनुसार कुजू पुलिस की गश्ती टीम सोमवार के अहले सुबह नया मोड़ फोरलेन मुख्य चौराहा के निकट मौजूद थी। शौच जाने के लिए होमगार्ड जवान सुरेंद्र मेहता ने सड़क पार करने की कोशिश की। इसी दौरान तेज गति से आ रहा टाटा 709 वाहन अपने चपेट में ले लिया। आनन-फानन में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने सुरेंद्र मेहता को सदर अस्पताल तक पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की टीम जब तक मिनी ट्रक चालक को पकड़ती, तब तक वह फरार हो गया।

पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top