
गोड्डा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने शुक्रवार को ईसीएल की राजमहल परियोजना क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।
आंदोलन की अगुवाई संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंगद उपाध्याय, क्षेत्रीय अध्यक्ष आशुतोष मंडल, क्षेत्रीय सचिव प्रवीण कुमार, यूनिट अध्यक्ष वीरेंद्र मुर्मू और सचिव जय राम लोहार ने की। यह आंदोलन 23 जुलाई से 17 सितंबर तक लगातार चलाया जा रहा है।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंगद उपाध्याय ने कहा कि कोयला कंपनियों को बचाने की आवश्यकता है। आउटसोर्सिंग कंपनियों के बढ़ते दबाव के कारण सिंगरेनी और नैवेली जैसी कंपनियां डूबने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी कर्मियों के माध्यम से न्यूनतम 50 प्रतिशत उत्पादन सुनिश्चित करना पड़ेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन ठेका मजदूरों को एचपीसी वेतन भुगतान, निःशुल्क चिकित्सा, किराया मुक्त आवासीय व्यवस्था, सीएमपीएफ खाता संचालन और सभी कंपनियों में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना की मांग को लेकर है। इसके साथ ही कंपनियों में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और प्रदूषण को नियंत्रित करने की भी आवश्यकता बताई।
धरना स्थल पर मजदूरों ने आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन क्षेत्रीय महाप्रबंधक को सौंपा।
इस अवसर पर सुजान लोहार, विष्णु विश्वकर्मा, कैलाश मिश्रा, वीरेंद्र वर्मा सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार
