
रांची, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुकुल द्रोणा अकादमी की ओर से सोमवार को नगड़ी स्थित सबसिला में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए माइंड बूस्टर अबाकस कोर्स की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगड़ी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मधुआ कच्छप ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक उषा एवं रंजीत के माध्यम से बच्चों मे टैलेंट को उभारने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं। वह काफी सराहनीय है। इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा।
मौके पर संस्थान की संचालिका ऊषा प्रसाद ने बताया कि माइंड बूस्टर अबाकस के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कोर्स है जिससे बच्चे के ब्रेन विकसित की जाती है। पठन पाठन के लिए बच्चों की मेमोरी पावर को बढ़ाता है।
टैलेंट हंट कंपटीशन मेंटल मैथ्स, ड्राइंग और राइटिंग कंपटीशन में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही फर्स्ट सेकंड और थर्ड आई विद्यार्थी को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कई छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुकुल द्रोणा स्कूल के शिक्षक गन मिस्टर इमरान, प्रीति, मीनू, शालिनी एवं दीक्षा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सैकड़ो विद्यार्थी अभिभावक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
