पलवल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर में चोरों ने दंपती को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और घर से नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के दौरान बच्चे के रोने पर महिला की आंख खुली, तो उसने चोरों को भागते देखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार और उनकी पत्नी वीरता रात को घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर में घुसे और दोनों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर एक लाख 20 हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवर निकाल लिए। इनमें चार सोने की अंगूठियां, एक तोले की सोने की कंठी, नौ ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, पांच ग्राम के सोने के कुंडल, 200 ग्राम चांदी की पाजेब, चांदी के सिक्के और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
देर रात करीब दो बजे दंपती का छह माह का बच्चा रोने लगा। इसी से वीरता की नींद टूटी और उन्होंने दो चोरों को भागते हुए देखा। पीड़ित ने बताया कि चोरी की गई नकदी मकान निर्माण के लिए ली गई थी, जिसे अगले दिन लौटाना था। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
