Haryana

पलवल में झूठे मामले दर्ज कराने के नाम पर ठगी, कई लोगों से लाखों ऐंठे

पलवल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कुशक गांव में सरकारी नौकरी दिलाने और झूठे मामले दर्ज कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। हसनपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सत्यवान शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत कुशक निवासी सतीश ने दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार सत्यवान शर्मा ने सतीश से पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1 लाख 23 हजार रुपए वसूले। इसी गांव के सुनील के बेटे को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर 1 लाख 50 हजार रुपए ठगे। वहीं करीमपुर निवासी वेदराम से प्रदूषण विभाग का कर्मचारी बनकर 25 हजार रुपए ऐंठ लिए। हसनपुर निवासी दीपक से खुद को आर्मी अफसर बताकर 4200 रुपए का सामान हड़प लिया।

आरोपी ने करीमपुर निवासी ऋषिपाल से भी 82 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास पुराना है। उसके खिलाफ एक महिला से छेड़छाड़ व लूटपाट का मामला दर्ज है। 2013 में शराब के अवैध कारोबार में भी उसका नाम सामने आया था और 2015 में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला थाने में एक झूठा छेड़छाड़ का केस और हसनपुर थाना क्षेत्र में एक झूठी एफआईआर भी दर्ज कराई थी, जो जांच में फर्जी साबित हुई। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत में करीब दस अलग-अलग घटनाओं का जिक्र है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top