Uttar Pradesh

भाद्रपद अमावस्या मेले में चित्रकूट पहुंच लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी गंगा में लगाई डुबकी

भाद्रपद अमावस्या मेले में चित्रकूट पहुंच लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी गंगा में लगाई डुबकी

-मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं ने लगाई कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा

-भगवान कामतानाथ के दर्शन से पूर्ण होती है भक्तों की मनोकामनाएं-दिव्य जीवन दास महाराज

-प्रभु श्रीराम की तपोभूमि है पौराणिक तीर्थ चित्रकूट-भरत शरण दास महाराज

चित्रकूट,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मनगरी में भाद्रपद मास की अमावस्या के अवसर पर शनिवार को दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चित्रकूट पहुंच देव गंगा मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगा मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान श्री कामतानाथ के दर्शन पूजन कर कामदगिरि पर्वत की पंचकोसी परिक्रमा लगाई। मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर यूपी-एमपी प्रशासन द्वारा मेला परिक्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

चित्रकूट के प्रमुख संत दिगम्बर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास महाराज एवं कामतानाथ मंदिर के प्रधान पुजारी भरत शरण दास महाराज ने बताया कि चित्रकूट भगवान श्रीराम की तपोभूमि है। प्रभु श्रीराम ने इसी पावन धरा पर वनवास काल का साढे 11 वर्ष का समय व्यतीत किया था। भगवान श्रीराम के वरदान से ही चित्रकूट गिरि को कामदगिरि होने का वरदान मिला था। बताया कि पुराणों में भी चित्रकूट के कामदगिरि पर्वत की महिमा का उल्लेख है। चित्रकूट के कामदगिरि पर्वत के दर्शन मात्र से ही भक्तों की सभी कामनाएं पूर्ण हो जाती है। इसी के चलते अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच मंदाकिनी मेें स्नान के बाद भगवान कामतानाथ के दर्षन कर कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाते है। यह परम्परा अनादि काल से चली आ रहीं है।

शुक्रवार की रात से ही धर्मनगरी चित्रकूट में अर्धरात्रि से ही देशभर से आये लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी स्नान कर मत गजेंद्र नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ कामदगिरि की परिक्रमा लगानी शुरू कर दी। भाद्रपद (भादो) मास के अमावस्या मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कामतानाथ प्रमुख द्वार स्थित मेला कंट्रोल रूम, राष्ट्रीय रामायण मेला, रामघाट आदि जगहों का भ्रमण कर मेला में तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सुरक्षा बल को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि मेले में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई बनी रहनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सुरक्षा में लगे सुरक्षा अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मुस्तैद होकर अपनी ड्यूटी करें। साथ ही श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर पूजा साहू, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव, पीआरओ प्रवीण सिंह, प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top