Uttrakhand

कबड्डी में मिल्खा सिंह हाउस ने अजीतपाल हाउस को दी शिकस्त

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । आधुनिक जीवन में चरित्र निर्माण एवं संस्कारों को पोषित करने की प्रभावी युक्ति खेल है। व्यक्ति के शारीरिक रूप से स्वस्थ्य, मानसिक रूप से धैर्यवान एवं आचरण से ऊर्जावान बनने के लिए शारीरिक गतिविधियों से जुडा रहना जरूरी है।

गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं यूजीसी के तत्वावधान मे हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यान की जन्म जयन्ती राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन वैदिक मन्त्रोचार, दीप प्रज्जवलन एवं मेजर ध्यान चन्द को श्रद्वांजलि अर्पित करके आरम्भ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली की सदस्या रश्मि चौहान एवं कुलपति प्रो. प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आरम्भ हुआ। मुख्य अतिथि रश्मि चौहान ने कहाकि जीवन की कठिनाईयों से सही रास्ता निकलने के लिए धैर्य एवं श्रम की आवश्यकता पडती है, जिसमें निपुणता के सरल युक्ति खेल है।

खिलाडी जीवन अनुशासन एवं समर्पण के साथ चरित्र उन्नयन का बेहतर उदाहरण है। उन्होंने मेजर ध्यान चन्द के खेल से जुडाव एवं परिश्रम को उनकी उन्नति का मार्ग बताया। कुलपति प्रो. प्रभात कुमार ने कहाकि स्वतंत्रता एवं खेलो के प्रति समर्पित खिलाडी तैयार करने में गुरुकुल का विशेष योगदान है। उन्होंने मेजर ध्यान चन्द के गुरूकुल के दिनों के अनुभवों को संकलित करके प्रकाशित कराने की जरूरत को क्रियान्वित करने की आवश्यकता बताई, ताकि हॉकी मे गुरूकुल के योगदान को रेखांकित करने तथा विश्व पटल पर प्रस्तुत किया जा सके।

विशिष्ट अतिथि व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने खिलाडियों को अपने आचरण एवं विचारों से समाजिक सन्तुलन की पहल करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। संकायाध्यक्ष प्रो. ब्रहमदेव ने गुरू-शिष्य परम्परा को स्नेह एवं संस्कार के साथ व्यसनों से दूर रहने तथा ब्रहमचर्य के सिद्वान्त का पालन करते हुए अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सक्रिय रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवकुमार चौहान द्वारा तथा अतिथियों का स्वागत प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ. अजय मलिक ने किया।

इस अवसर पर छात्रों ने मार्शल आर्ट, यौगिक क्रियाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी। मुख्य अतिथि रश्मि चौहान ने छात्रों तथा उपस्थित जनों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मिल्खा सिंह हाउस, केडी सिंह बाबू हाउस, ध्यान चन्द हाउस, बलबीर सिंह सीनियर हाउस एवं अजीतपाल सिंह हाउस के बीच कब्ड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उदघाटन मैच केडी हाउस तथा मिल्खा सिंह हाउस के बीच खेला गया जिसमे मिल्खा सिंह हाउस 28-11 के अन्तर से विजयी रहा। दूसरा मुकाबला अजीतपाल हाउस तथा ध्यान चन्द हाउस के बीच खेला गया, जिसमे अजीतपाल हाउस 11-7 से विजयी रहा है। तीसरा मुकाबला बलबीर सिंह हाउस तथा अजीतपाल सिंह हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें अजीतपाल हाउस 23-03 से विजयी रहा।

फाइनल मुकाबला मिल्खा सिंह व अजीतपाल हाउस के मध्य खेला गया जिसमें मिल्खा सिंह हाउस ने अजीतपाल हाउस को 33-26 के अन्तर से परास्त कर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता टीम के खिलाडियों सहित मार्शल आर्ट के छात्र प्रिन्स ठाकुर, योग प्रदर्शन के लिए किशोरी लाल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रविशंकर को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top