
अजमेर डेयरी के खुले अधिवेशन में पुष्कर पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े
अजमेर, 14 नवम्बर(Udaipur Kiran) । राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने कहा कि सरस डेयरी में दुग्ध देने वाले किसान की पत्नी के खाते में दुग्ध के रुपए जमा होने की व्यवस्था शुरू होनी चाहिए। उन्होंने किसानों को गौ संरक्षण का संकल्प दिलाया।
राज्यपाल बागड़े शुक्रवार को पुष्कर के जाट विश्राम स्थली में आयोजित अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के 34 वें वार्षिक आम सभा के बाद खुले अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसानों के दुग्ध उत्पादन का कार्य हो अथवा किसान कोई अन्य कारोबार करता हो वह अपनी धर्मपत्नी के सहयोग के बिना अकेला कुछ नहीं कर सकता। दूध के उत्पादन में सर्वाधिक सहयोग महिलाओं का ही होता है। इसलिए दूधियों की महिला खाते में दूध के रुपए जाने का समर्थन करते हुए सरस प्रशासन को ऐसी व्यवस्थाएं लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में पूरे विश्व से ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश है। उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान दूध उत्पादन में सर्वाधिक हिस्सेदारी रखने वाला राज्य है। राज्यपाल ने किसानों को इस मौके पर गो संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि गो संरक्षण होगा तो देश और प्रदेश में दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा।
इससे पूर्व अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने राज्यपाल का स्वागत किया। जाट विश्राम स्थली पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पिछले लंबे समय से राज्य सरकार द्वारा सहकारिता एवं दुग्ध क्षेत्र की मांगों पर उदासीन रवैया अपनाया हुआ है। इससे किसान और दुग्ध उत्पादक संकट में है। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना और मिड डे मील जैसी योजनाओं के भुगतान लंबित होने से किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल से समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया।
विधानसभा स्पीकर के घर गए राज्यपाल….
राज्यपाल शुक्रवार को अजमेर आगमन पर पहले विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास पर गए। राज्यपाल ने देवनानी से शोक संवेदना व्यक्त की और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा देवनानी के चित्र के आगे पुष्प अर्पित किए। राज्यपाल का अजमेर आगमन पर जिला कलक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष