Jharkhand

सैनिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए काम कर रहा मिलिट्री हॉस्पिटल : शेखावत

उद्घाटन करते सेना के अधिकारी
मौके पर मौजूद सेना के अधिकारी

रामगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमन की स्मृति में मिलिट्री हॉस्पिटल में नया ओपीडी कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। अत्याधुनिक ओपीडी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जरनल पीएस शेखावत, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम जरनल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य भारत क्षेत्र ने किया। इस आधुनिक मेडिकल ब्लॉक का नाम कैप्टन स्वर्गीय अंशुमन, कीर्ति चक्र की स्मृति में रखा गया है‌, ताकि राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया जा सके। समारोह में मेजर जरनल विकास भारद्वाज, वीएसएम, जरनल ऑफिसर करमांडिंग, झारखंड और बिहार सब एरिया, ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी, स्टेशन कमांडर रामगढ़ मिलिट्री स्टेशन और ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह, एसएम सिख रेजिमेंट्ल सेंटर शामिल थे। इसके अलावा सैन्य और चिकित्सा अधिकारी, पूर्व सैनिक और उनके परिवारजन भी उपस्थित थे।

एडवांस मेडिकल फैसिलिटी से लैस है ओपीडी

नव नवनिर्मित ओपीडी कॉम्प्लेक्स को एक बहु- स्तरीय आधुनिक सुविधा केरूप में तैयार किया गया है। इसमें नवीनतम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। ताकि रोगी को बेहतर देखभाल प्रदान की जा सके और सुव्यवस्थित क्लीनिकल सेवाएं दी जा सके। इसका बुनियादी ढांचा, विचारशील डिज़ाइन और आधुनिक प्रणाली स्वास्थ्य सेवाओं में नवीनतम तकनीक का प्रतीक है।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रहा एमएच

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जरनल पीएस शेखावत, जरनल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य भारत क्षेत्र ने मिलिट्री हॉस्पिटल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मिलिट्री हॉस्पिटल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत करने के लिए काम किया जा रहा है, ताकि सशस्त्र बलों के समुदाय की आवश्यताओं को पूरा किया जा सके। उन्होने कैप्टन स्वर्गीय अंशुमन को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ओपीडी कॉम्प्लेक्स का नाम उनके सम्मान में रखा गया ताकि आने वाली पीढ़ियों के सैनिकों और चिकित्सा पेशेवर प्रेरित हो सकें। नया ओपीडी कॉम्प्लेक्स क्षेत्रीय चिकित्सा बुनियादी ढांचे को करने में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। सेना की अपने कर्मियों के कल्याण और भलाई के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दोहराता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top