इटानगर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में इंडो-म्यांमार सीमावर्ती इलाके में हेडम्यान में असम राइफल्स के ऑपरेटिंग बेस पर एनएससीएन-केवाई (ए) ग्रुप के संदिग्ध मिलिटेंट्स ने हमला किया। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस घटना में दो जवान घायल हुए हैं। यह घटना गुरुवार की सुबह 2.30 से 3.00 बजे के बीच हुई।
विस्तृत ब्यौरे की प्रतिक्षा ….
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
