
रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड सेवा समिति की ओर से सोमवार को धुर्वा स्थित आंबेडकर रिजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में करम मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। मौके पर बच्चों ने गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
छात्र-छात्राओं ने झारखंडी वेशभूषा में करम गीत करम कर रतिया, सातों भइया सातों करम गड़े, धईन धईन रे धईन हमर छोटा नागपुर सहित कई पारंपरिक गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। इन प्रस्तुतियों ने न सिर्फ दर्शकों को झूमाया बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर जनजातीय नृत्य और गीत प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समिति ने बच्चों को करम पर्व के महत्व और भाई-बहन के रिश्ते की गहराई से परिचित कराया। साथ ही प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सेवा समिति के सचिव संतोष कुमार, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, स्कूल की निर्देशिका डॉ संगीता कुमारी, प्राचार्य अमित कुमार और राजकुमार समेत छात्र छात्राएं सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
