

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । क्वार्ट्ज प्रोसेसर मिडवेस्ट लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 15 अक्टूबर को खुलेगा। निवेशक इसमें 17 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं। इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 1014-1065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। शेयर मार्केट में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 अक्टूबर की जाएगी।
क्वार्ट्ज प्रोसेसिंग और ग्रेनाइट उत्पादन करने वाली कंपनी के 451 करोड़ रुपये के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये का एक नया इश्यू और 201 करोड़ रुपये का एक ऑफर फॉर सेल शामिल है। क्वार्ट्ज प्रोसेसर मिडवेस्ट लिमिटेड नए निर्गम से प्राप्त 130.3 करोड़ रुपये अपनी सहायक कंपनी मिडवेस्ट नियोस्टोन के तहत क्वार्ट्ज सुविधा के दूसरे चरण के विस्तार करने और 25.7 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक डंप ट्रकों तथा 3.2 करोड़ रुपये चुनिंदा खदानों में सौर ऊर्जा एकीकरण के लिए इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा कंपनी 56.2 करोड़ रुपये उधारी चुकाने में इस्तेमाल करेगी, जबकि शेष धनराशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए निर्धारित की जाएगी।
क्वार्ट्ज प्रोसेसर मिडवेस्ट लिमिटेड न केवल क्वार्ट्ज प्रोसेसिंग में अग्रणी है, बल्कि यह भारत की सबसे बड़ी ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट और एब्सोल्यूट ब्लैक ग्रेनाइट उत्पादक कंपनी भी है। कंपनी के पास प्राकृतिक पत्थर उद्योग में 4 दशक से अधिक का अनुभव है और यह अपने व्यवसाय में स्थायित्व पर विशेष ध्यान देती है। यह भारत में ब्लैक गैलेक्सी और एब्सोल्यूट ब्लैक ग्रेनाइट का सबसे बड़ा उत्पादक है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
