BUSINESS

मिडवेस्ट लिमिटेड का आईपीओ पहले दिन 1.84 गुना हुआ सब्‍सक्राइब

आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 15 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran News) । क्वार्ट्ज प्रोसेसर मिडवेस्ट लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बोली लगाने के पहले दिन 1.84 गुना पूर्ण अभिदान प्राप्‍त (सब्‍सक्राइब) हुआ है, जो इस आईपीओ के लिए खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से जबरदस्त मांग को दर्शाता है।

स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर बुधवार को उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताबिक क्वार्ट्ज प्रोसेसर मिडवेस्ट लिमिटेड के इस निर्गम को 31,17,460 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 57,33,840 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा और गैर-संस्थागत शेयरों को क्रमशः 1.60 गुना और 4.17 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। वहीं, योग्य संस्थागत क्रेता (क्यूआईबी) को 0.50 गुना और कर्मचारी शेयरों को 2.54 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

देश में ब्लैक गैलेक्सी और एब्सोल्यूट ब्लैक ग्रेनाइट की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी क्वार्ट्ज प्रोसेसर मिडवेस्ट लिमिटेड का आईपीओ आज को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जो शुक्रवार, 17 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। इश्यू खुलने से एक दिन पहले मिडवेस्ट लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 135 करोड़ रुपये जुटाए थे। क्वार्ट्ज प्रोसेसर मिडवेस्ट लिमिटेड के 451 करोड़ रुपये के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये का एक नया इश्यू और 201 करोड़ रुपये का एक ऑफर फॉर सेल शामिल है। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 1014-1065 रुपये प्रति शेयर तय किया है। शेयर मार्केट में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 अक्टूबर की जाएगी।

क्वार्ट्ज प्रोसेसर मिडवेस्ट लिमिटेड न केवल क्वार्ट्ज प्रोसेसिंग में अग्रणी है, बल्कि यह भारत की सबसे बड़ी ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट और एब्सोल्यूट ब्लैक ग्रेनाइट उत्पादक कंपनी भी है। इस कंपनी के पास प्राकृतिक पत्थर उद्योग में 4 दशक से अधिक का अनुभव है, जो अपने व्यवसाय में स्थायित्व पर विशेष ध्यान देती है। यह भारत में ब्लैक गैलेक्सी और एब्सोल्यूट ब्लैक ग्रेनाइट का सबसे बड़ा उत्पादक है, जो भारतीय खनन और निर्माण उद्योग की कैप्टिव खपत और बाजार की मांग, दोनों को पूरा करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top