West Bengal

मिदनापुर : 300 करोड़ बकाया को लेकर ठेकेदारों का धरना

Mednipur phe
Medbipur

मिदनापुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News)

पश्चिम मिदनापुर जिले के मिदनापुर स्थित सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रण (पीएचई) विभाग कार्यालय में सोमवार को जिलेभर के ठेकेदारों ने धरना-प्रदर्शन किया। ठेकेदारों का आरोप है कि विभाग ने अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया है, जबकि सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं।

ठेकेदारों ने बताया कि जल जीवन मिशन, पेयजल निकासी एवं रख-रखाव, बाढ़ नियंत्रण जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का काम समय पर पूरा कर लिया गया। इसके बावजूद पिछले डेढ़ वर्षों से उनका भुगतान लंबित है। इस वजह से सैकड़ों ठेकेदार और उनके अधीन कार्यरत लगभग दस हजार श्रमिक गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

धरना कार्यक्रम का नेतृत्व मिदनापुर जिला कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एबीपीएचई) ने किया। इसमें प्रमुख ठेकेदारों दीपक बाकली, अजितेश आचार्य, दीपक कुमार, दौलई गोविंद, माइटी, संजीव सिन्हा और सुब्रत दास सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार शामिल हुए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और विभाग ने शीघ्र ही बकाया भुगतान नहीं किया तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।

विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार हलदार ने ठेकेदारों की शिकायतों को उचित मानते हुए कहा कि बकाया भुगतान की प्रक्रिया को लेकर प्रयास जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वित्तीय बाधाओं के समाधान के बाद बकाया राशि का भुगतान शीघ्र किया जाएगा। विभागीय सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार से राशि मिलने में देरी ही इस समस्या का मुख्य कारण है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top