
मध्यमग्राम (उत्तर 24 परगना), 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यमग्राम विस्फोट प्रकरण की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, यह घटना एक असफल प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है। उत्तरप्रदेश के बस्ती ज़िले का निवासी सच्चिदानन्द मिश्र (आईटीआई उत्तीर्ण छात्र) सोशल मीडिया के जरिए मध्यमग्राम की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध में जुड़ गया था।
महिला ने पूछताछ में बताया कि वह इस संबंध से बाहर निकलना चाहती थी और इसी कारण उसने सच्चिदानन्द से सम्पर्क तोड़ दिया था। लेकिन युवक इस निर्णय को स्वीकार नहीं कर पाया। इसी आक्रोश में उसने देशी बम (विस्फोटक यंत्र) बनाकर महिला और उसके पति को मारने की योजना बनाई थी।
पुलिस का मानना है कि सच्चिदानन्द ने सम्भवतः खुले बाज़ार में आसानी से मिलने वाले अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग किया। इसी सुराग के आधार पर विशेष कार्यबल (एस.टी.एफ.) ने उसकी पृष्ठभूमि की जांच शुरू कर दी है और एसटीएफ की टीम उसके बस्ती स्थित घर तथा हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित कार्यस्थल तक पहुंच चुका है।
जांच में यह भी सामने आया है कि सच्चिदानन्द दो बार पहले भी महिला से मिलने मध्यमग्राम आया था। दोनों बार महिला और उसके पति शफिकुल गाज़ी के बीच विवाद हुआ और परिवार ने समझौता करवाकर युवक को वापस भेज दिया। इसके बाद महिला ने उससे दूरी बना ली। लेकिन सच्चिदानन्द बार-बार फ़ोन कर उसे परेशान करता रहा। जब महिला ने संबंध तोड़ने का निश्चय कर लिया, तब उसने तीसरी बार आकर हमला करने की योजना बनाई।
किन्तु उसकी योजना सफल नहीं हो सकी। रविवार आधी रात को मध्यमग्राम बालक उच्च विद्यालय के पास स्थित रवीन्द्र मुक्त मंच की कुर्सी पर बैठकर जब वह विस्फोटक यंत्र से छेड़छाड़ कर रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया। यंत्र के गलत उपयोग अथवा लापरवाही के कारण हुए धमाके में वहीं उसकी मृत्यु हो गई।
दूसरी ओर, पूछताछ के बाद महिला नीलिमा और उनके पति शफिकुल गाज़ी को पुलिस ने मुक्त कर दिया है। फिलहाल पुलिस और विशेष कार्यबल हर पहलू से प्रकरण की गहन जांच कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
