CRIME

भूमि विवाद में गोली मारकर अधेड़ महिला कि हत्या

नालंदा, बिहारशरीफ 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नुरसराय थाना अंतर्गत चड़हिया गांव में शनिवार की सुबह पूर्व की अदावत में एक ४० वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

घटना का मुख्य कारण संप्पति विवाद बताया जाता है। मृत महिला की पहचान चुडिहिया गांव निवासी सुनील कुमार कि चालीस वर्षीय पत्नी सुसीला देवी के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मृतिका के पुत्र सोनु कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाइयों से अदावत चली आ रही है पिछले दिनों की हुई विवाद में जान से मारने की धमकी दी गयी थी उक्त महिला पटना पीएमसीएच अस्पताल में परिचारिका के रूप में कार्यरत थी और प्रतिदिन शाम में डिय्टी जाती थी और सुबह वापस आती थी। शनिवार को वापस लौटने के क्रम में पूर्व से घात लगाए चचेरे भाई ने गोली मारकर फरार हो गया।

गोली घायल महिला को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल ले जाया गया है जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया है।गोली महिला की शिर में लगी है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अजय पासवान व साधु पासवान के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था। सुबह में दोनों पक्षों में एक बार फिर से भिड़ंत हो गई। घटनाक्रम की जानकारी नुरसराय थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि घटना कि सूचना मिलने पर पुलिस घटना की अनुसंधान के लिए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top