नालंदा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थरथरी थाना क्षेत्र के अदलचक गांव में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक की पहचान अदलचक गांव निवासी 55 वर्षीय कारू प्रसाद के रूप में की गई है।
मृतक की पत्नी उमा देवी ने बताया कि कारूप्रसाद रोज की तरह सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए घर से निकले थे। जब वे सुबह दस बजे तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की । खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने गांव के पूर्व दिशा में स्थित डाक बाबा स्थान के पास रास्ते में 440वोल्ट का टूटा हुआ बिजली का तार दिखा। जिसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी उसी तार के संपर्क में आने से उक्त बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो चुकी थी ।
घटना की सूचना मिलते ही थरथरी थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदरअस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया है।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे