Uttar Pradesh

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार गांव के पास मंगलवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से 52 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना नदीहार स्थित निराश्रित पशु आश्रय केंद्र के समीप की है। मालगाड़ी चालक ने हादसे की जानकारी लूसा रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की और सोशल मीडिया पर शव की तस्वीर साझा की। फोटो देखकर परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त सतौहा गांव निवासी प्रवीण कुमार (52) के रूप में की।

भतीजे महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रवीण कुमार 40 वर्षों से उनके साथ रहते थे। उनकी पत्नी और संतान नहीं है। वे बल्हरा ढाबा पर रसोईया का काम करते थे और मंगलवार सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकले थे।

राजगढ़ थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा पहचान कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top