मीरजापुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रानगर गांव के पास सोमवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम हाउस भेजकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने मंगलवार काे बताया कि यह घटना लूसा रेलवे स्टेशन से करीब पांच सौ मीटर दूर की है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक ने लाल रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और सिर पर सफेद गमछा बांधा हुआ था।
शव काे कब्जे मे लेकर आसपास के लाेगाें पहचान करवाने की काेशिश की गई, लेकिन काेई सफलता नहीं मिली। फिलहाल अज्ञात में पंचनामा भरकर शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर पहचान के लिए आसपास के थानाें में फाेटाे भेजकर पहचान कराने प्रयास किया जा रही है।
———-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
