Uttar Pradesh

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी

फोटो  म्रतक की

औरैया, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फूटेकुआं–चंदपुर मार्ग पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे के आसपास एक व्यक्ति पैदल कहीं जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर अजीतमल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गांवों में मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। वहीं, घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके और उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।

कोतवाली प्रभारी ललतेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान स्थापित नहीं हो सकी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी जाएगी और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top