Uttar Pradesh

सर्पदंश से अधेड़ की मौत, किशोर उपचाराधीन

मीरजापुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार को सर्पदंश की दो घटनाएं सामने आईं। इनमें एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि एक किशोर का इलाज चल रहा है।

पहली घटना पिपरवार गांव की है। यहां 65 वर्षीय शेषमन खेत में धान की सिंचाई कर रहे थे, तभी जहरीले सर्प ने उन्हें डस लिया। किसी तरह घर पहुंचे शेषमन ने परिजनों को घटना की जानकारी दी लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

दूसरी घटना धनसीरिया गांव की है। गुरुवार की रात 17 वर्षीय आशीष घर से बाहर निकले थे तभी उन्हें सर्प ने काट लिया। परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है और इलाज जारी है।

राजगढ़ थानाध्यक्ष दया शंकर ओझा ने बताया कि शेषमन की सर्पदंश से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top