Uttar Pradesh

अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर, 18 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार को मौदहा नगर के पूर्वी तरौस में रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

नगर के पूर्वी तरौस स्टेशन के समीप रहने वाले स्वामी प्रसाद ने बताया कि उसका पुत्र विजय शंकर 50 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका दरवाजा न खुलने पर कुंडी तोड़कर देखा तो विजय शंकर का शव छत में लगी हुक से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला जब उसे फांसी से उतारा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। स्वामी प्रसाद ने बताया कि विजय शंकर बिजली का काम करता था कुछ समय पूर्व बिजली के खम्भे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिससे वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गया था वहीं उसके अविवाहित होने के चलते वह मानसिक रूप से परेशान भी रहता था। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top