CRIME

प्रयागराज में मजदूरी का पैसा मांगने पर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या

प्रयागराज के मऊआइमा थाने की फोटो

प्रयागराज,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । मऊआइमा थाना क्षेत्र के जोगीपुर मझियारी गांव में सोमवार को पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने बताया कि मऊआइमा के जोगीपुर मझियारी गांव निवासी राम कैलाश 45 वर्ष को गांव के ही दो लोगों ने पैसे के विवाद में लाठी—डण्डे से पीट—पीटकर हत्या कर दी। यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पूछताछ के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि गांव के ही रोहित और मोहित पेंटिंग काम दिलाने के लिए राम कैलाश को नागपुर ले गए थे। जहां काम किया और वापस गांव कुछ दिन पहले आया और रोहित व मोहित से मजदूरी के छह हजार रूपए मांगने लगा तो विवाद हो गया। विवाद इस तरह बढ़ा कि दोनों पक्ष लाठी—डण्डे लेकर भिड़ गए। राम कैलाश को इस दौरान गंभीर चोट आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में जांच जारी है। परिवार से तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top