
भागलपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के नवगछिया के कामाख्या पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के प्यारमपुर निवासी राजवीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजवीर पिछले चार महीने से नवगछिया में मिड-डे मील योजना के तहत खाना बनाने का काम कर रहा था। हादसे के बाद मौके पर मौजूद साथी कर्मियों ने तुरंत राजवीर को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोक लिया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और फरार चालक की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
