


सीतापुर , 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके भोजन की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है। शनिवार को बीआरसी पिसावां में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने घोषणा की कि जनपद के 52 विद्यालयों में मिड-डे-मील शेड का निर्माण कराया जाएगा, ताकि बच्चे स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान पर बैठकर भोजन कर सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मिड-डे-मील शेड बनने से विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना की गुणवत्ता और पारदर्शिता दोनों में सुधार होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षक स्वयं बच्चों के साथ बैठकर भोजन करें, जिससे भोजन की गुणवत्ता का वास्तविक मूल्यांकन हो सके।
संगोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति, अध्यापन योजना, सतत मूल्यांकन और निपुण लक्ष्य प्राप्ति जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर बच्चा निर्धारित यूनिफॉर्म और स्वेटर में समय पर विद्यालय पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। पिसावां को निपुण ब्लॉक बनाने के लिए सभी शिक्षकों व अधिकारियों को प्रेरित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण चेकलिस्ट के आधार पर विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग अनिवार्य है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह में (Udaipur Kiran) से बताया कि जिलाधिकारी द्वारा ये दूसरी शैक्षिक संगोष्ठी की गई है कुुुछ दिन पहले रामपुर मथुरा ब्लाक में संगोष्ठी हुई थी। उन्होंने बताया कि इन संगोष्ठी के माध्यम से जिलाधिकारी ने शिक्षको से सीधे संवाद कर अध्यापन कार्य को निपुण बनाने का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma