CRIME

माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े लूटा

बलिया, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांसडीह थाना के छोटकी सेरिया के पास शुक्रवार को दिन दहाड़े माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने पूरे जिले में लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चला रही है।

गाजीपुर के जमानिया का रहने वाला 27 वर्षीय युवक दीपक कुमार गौतम एक माइक्रोफाइनेंस कम्पनी में काम करता है। शुक्रवार दोपहर लगभग बारह बजे छोटकी सरिया थाना बांसडीह के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। मारपीट करके बैग छीन लिए और फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारी के अनुसार बैग में 42 हजार 948 रुपये, एक मोबाइल फोन और एक लैपटॉप रखा हुआ था। घटना के बाद डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना मिली तो हड़कम्प मच गया।

इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी बांसडीह, प्रभारी निरीक्षक बांसडीह, एसओजी व सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंच गई। एएसपी उत्तरी अनिल झा ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ करके अज्ञात बदमाशों के संदर्भ में जानकारी एकत्रित की गई है। पूरे जनपद में उनकी गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top