RAJASTHAN

विद्याधर नगर योजना में जेईसीसी की तर्ज पर बनेगा एमआईसीई सेंटर

जेडीए

जयपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । जेडीए की भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की 212वीं बैठक जेडीए के मंथन सभागार में जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न जनहितैषी और विकासात्मक परियोजनाओं के लिए भूमि या भूखंड आवंटन से संबंधित कई प्रस्तावों पर विचार-विमर्श पश्चात विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

ग्राम रागपुरा रूपा (तहसील सांगानेर) में 2782 वर्ग मीटर भूमि को मास्टर प्लान में दर्शित स्पेशल एरिया के तहत पार्किंग के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय शहर में बढ़ती पार्किंग की समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण साबित होगा।

जेईसीसी की तर्ज पर एमआईसीई सेंटर (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंसेस, एग्जीबिशन) के निर्माण के लिए विद्याधर नगर योजना के सेक्टर-7 में 6318 वर्ग मीटर भूमि के आवंटन को मंजूरी दी गई। यह केंद्र जयपुर को एक प्रमुख व्यापार और पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने में सहायक होगा।

निजी खातेदारी की आवासीय योजना नारायण सागर विस्तार में सुविधा क्षेत्र की 1669.22 वर्गगज भूमि प्रस्तावित पुलिस थाना नारायण विहार के प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों के लिए आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

निजी खातेदारी की योजना पर्ल रिंगेलिया के सुविधा क्षेत्र के भूखंड संख्या एफ-1 क्षेत्रफल 3300 वर्ग गज (2759.13 वर्ग मीटर) भूमि का स्कूल निर्माण और भूखंड संख्या एफ—2 क्षेत्रफल 3800 वर्ग गज (3177.18 वर्ग मीटर) का हॉस्पिटल निर्माण के लिए आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया। जो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार करेगा।राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविधालय, प्रताप नगर, सांगानेर के सम्मुख मरीजो के परिजनो के लिए धर्मशाला बनाने के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया। जो मरीजों के परिजनों को बड़ी राहत प्रदान करेगा।ग्रेटर निगम को बायोमेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए ग्राम लांगडियावास तहसील जमवारामगढ में 4 हैक्टेयर भूमि आवंटन को हरी झंडी दी गई, जो शहर में बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन को सुधारेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top