Chhattisgarh

कोरबा नगर विकास को मिले 72 करोड़ के प्रस्ताव, एमआईसी ने दी स्वीकृति

बैठक लेती हुई महापौर

कोरबा, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक में आज सोमवार को शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 72 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक का आयोजन महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता और निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में किया गया।

बैठक में दो दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई।

इनमें सड़कों के डामरीकरण, नालियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट स्थापना, पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण सहित बुनियादी सुविधाओं से जुड़े प्रमुख कार्य शामिल हैं। साथ ही, विभिन्न पेंशन योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के हितग्राहियों को मंजूरी प्रदान की गई।इसके साथ ही निगम में रिक्त पदों की पूर्ति, प्लेसमेंट कर्मचारियों के पारिश्रमिक में वृद्धि, बरबसपुर में नया ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण, बीओटी और पीपीपी मॉडल में एकीकृत बिल्डिंग सुविधा निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना और सामाजिक सहायता कार्यक्रमों के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों के आवेदन भी स्वीकृत किए गए।

बैठक में एमआईसी सदस्य फिरतराम साहू, अजय गोंड़, अजयकुमार चंद्रा, सरोज शांडिल्य, धनकुमारी गर्ग, उर्वशी राठौर, ममता यादव, भानुमति जायसवाल सहित निगम के अधिकारी—अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, उपायुक्त पवन वर्मा एवं नीरज कौशिक, लेखाधिकारी भवकांत नायक, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निगम प्रशासन ने कहा कि स्वीकृत प्रस्तावों के क्रियान्वयन से नगर के विकास कार्यों में तेजी आएगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी