
पूर्वी चंपारण,12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में बुधवार को स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) के नए छात्र-छात्राओं के स्वागत में ‘नवोन्मेष-2025’ का आयोजन किया गया। बुद्ध परिसर स्थित बृहस्पति सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण गीत के साथ हुआ।
फ्रेशर्स पार्टी का संचालन एमजेएमसी तृतीय सेमेस्टर के श्रेया और आर्मन, बीएजेएमसी पाँचवें सेमेस्टर के आर्या और नितीश, तथा बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर के आरुषि और प्रशांत ने संयुक्त रूप से किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत बीएजेएमसी पाँचवें सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद एकल और समूह नृत्य, गायन, कविता पाठ और शायरी का दौर चला। बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं श्वेता प्रिया, इशु पराशर और सिमरन ने एकल नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया, जबकि बीएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के अपराजिता और अंकित के ऊर्जावान नृत्य ने खूब तालियाँ बटोरीं।
एमजेएमसी प्रथम सेमेस्टर की अमीषा वर्मा और मुस्कान सिंह ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। समूह नृत्यों में बीएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के अंकित, अपूर्वा और अभिमन्यु के धमाकेदार प्रदर्शन और बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर की अर्पिता और श्रेया की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा गया। एमजेएमसी प्रथम सेमेस्टर की प्राची, मुस्कान सिंह, जुली और रजनींदनी के समूह नृत्य ने समा बाँध दिया। धमाल ग्रुप ने लेज़ी डांस प्रस्तुत कर सभी को हँसाया, वहीं बीएजेएमसी पाँचवें सेमेस्टर के सरप्राइज ग्रुप डांस ने सबको चौंका दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में काव्य और वक्तृत्व कला का भी रंग देखने को मिला। शुभम कुमार तिवारी की शायरी, प्राची की कविता, और कृष्णा पांडे व मुन्ना कुमार के भाषणों ने का ध्यान खींचा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
