
जोधपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । डॉ. ओपी शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट चूरू प्रतिवर्ष साहित्यिक आवेदन के लिए साहित्यकार को मनुज साहित्य सम्मान देता है। इस वर्ष का मनुज साहित्य सम्मान 2025 जोधपुर के एमजी अस्पताल के अधीक्षक साहित्यकार डॉ. फतेह सिंह भाटी को दिया गया।
ट्रस्ट सचिव राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि डॉ. भाटी जोधपुर में एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर विभाग में सीनियर प्रोफेसर हैं। वर्तमान में हिंद युग्म से प्रकाशित बेहद चर्चित उपन्यास मूमल-महेंद्रा के अलावा 2023 में वाणी प्रकाशन से प्रकाशित उनका उपन्यास कोटड़ी वाला धोरा भी खूब चर्चित रहा। भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित उनके उपन्यास उमादे को भाषा एवं पुस्तकालय विभाग द्वारा दिए जाने वाले हिंदी सेवा पुरस्कार के साथ आधा दर्जन पुरस्कार मिले हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश
