मेक्सिको सिटी, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाउम ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी सरकार ने अमेरिका को दो अलग-अलग प्रवासी मौतों के मामलों पर कूटनीतिक नोट भेजे हैं।
शेनबाउम ने अपनी सुबह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक मेक्सिकन नागरिक की मंगलवार को अमेरिका के एक अस्पताल में मौत हो गई, जो संभवतः हिरासत के दौरान हुई। राष्ट्रपति ने कहा, “हमने इस मामले में एक कूटनीतिक नोट भेजा है और मांग की है कि पूरी जांच हो। अगर मानवाधिकार उल्लंघन की जिम्मेदारी तय होती है, तो उस पर कार्रवाई की जाए।”
इसके अलावा, शेनबाउम ने सिल्वेरियो विल्गास की मौत पर भी अमेरिका से जवाब मांगा है। मिचोआकान राज्य के रहने वाले विल्गास को 12 सितम्बर को शिकागो के उपनगर में अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (आईसीई) एजेंट ने गोली मार दी थी। यह घटना उस समय हुई जब वे अपने दो बच्चों को स्कूल और डेकेयर छोड़कर लौट रहे थे।
मेक्सिको सरकार ने दोनों मामलों में गहरी चिंता जताई है और अमेरिका से पारदर्शी जांच के साथ जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
