ENTERTAINMENT

‘मेट्रो… इन दिनों’ का जादू हुआ फीका, गिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मेट्रो... इन दिनों'

सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को रिलीज़ हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। हालांकि, फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने के लिए जूझती नजर आई है। जहां पहले दिन की कमाई औसत रही, वहीं वीकेंड पर थोड़ी राहत जरूर मिली। लेकिन जैसे-जैसे सप्ताह बीतता गया, फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली है। अब ‘मेट्रो… इन दिनों’ की सातवें दिन की कमाई सामने आ गई।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को करीब 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 26.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल जैसे कलाकारों ने भी अपने अभिनय से जान डाली है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में लागत निकालना इस फिल्म के लिए चुनौतीपूर्ण सफर साबित हो सकता है।

‘मेट्रो… इन दिनों’ की कहानी चार अलग-अलग शहरों में रहने वाली प्रेम कहानियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। चारों कहानियां भले एक-दूसरे से अलग हों लेकिन इनमें रिश्तों की उलझनें, भावनाएं और प्यार की जटिलता एक समान लय में बहती नजर आती हैं। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है, जिसके गानों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। संगीत प्रेमियों को फिल्म का म्यूजिक काफी पसंद आ रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद अब ‘मेट्रो… इन दिनों’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम की जाएगी, जिससे वे दर्शक भी फिल्म का आनंद ले सकेंगे जो थिएटर तक नहीं पहुंच पाए थे।

—–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top