Uttrakhand

महानगर व्यापार मंडल ने व्यापारियों से की अतिक्रमण हटाने की अपील

अतिक्रमण हटवाते व्यापारी

हरिद्वार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, जिला महामंत्री संजय त्रिवाल एवं संरक्षक तेज प्रकाश साहू के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपर रोड पर व्यापारियों से अपील करते हुए नाली से आगे का अतिक्रमण हटवाया। साथ ही व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि मनसा देवी में श्रद्धालुओं के साथ हुई बेहद दुखद घटना की पुनरावृति ना हो इसके लिए सभी मिलकर प्रशासन का सहयोग करें।

प्रशासन द्वारा अगले 10 दिनों में बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान प्रस्तावित है। इसे देखते हुए व्यापारी स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। जिससे एक अच्छा मैसेज जाए और व्यापारियों का उत्पीड़न भी न हो। सुनील सेठी एवं संजय त्रिवाल ने प्रशाशन से भी अपील की कि व्यापारियों के व्यापार को प्रभावित करने वाली कोई भी योजना कुंभ मेलो के दौरान लागू ना की जाए, क्योंकि एक व्यापार को जोड़ने में पूरी जिंदगी निकल जाती है। व्यापार से ही व्यापारी का पूरा घर चलता है। सुनील सेठी ने बताया अपील के बाद व्यापारी सहयोग कर रहे हैं और अपना सामान स्वयं हटा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से गगन गुगलानी, गोपाल गोस्वामी, दिनेश कुकरेजा, सूरज कुमार, अजय शाह, राजेश अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, जसवीर पुरोहित, अमन त्रिवाल, सचिन त्रिवाल, सुनील मनोचा, प्रीतकमल, सोनू चौधरी आदि व्यापारी शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top