मुंबई, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुंबई मेट्रो लाइन-3 से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब व्हाट्स के जरिए मेट्रो का टिकट मिलेगा।
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिडे के अनुसार यह स्मार्ट पहल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने पर हमारे निरंतर प्राथमिकता को दर्शाती है। एमएमआरसी ने मेट्रो लाइन-3 के यात्रियों के लिए व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग प्रणाली शुरू की है। इस नई सेवा के तहत यात्री बिना किसी अलग ऐप डाउनलोड किए सीधे व्हाट्सएप के ज़रिए मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं। यह सुविधा पेलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने संचालित की है। इसका उपयोग +91 98730 16836 पर Hi भेजकर या मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शित क्यूआर कोड स्कैन करके किया जा सकता है। यात्रियों को एक साधारण चैट इंटरफेस के माध्यम से तुरंत क्यूआर-आधारित टिकट प्राप्त होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
