
कोलकाता, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर बंगाल में शुक्रवार से भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार यह परिवर्तन चक्रवाती परिसंचरण और सक्रिय मानसून अक्ष के कारण होगा।
मौसम विभाग ने पहले ही उत्तर बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। खासतौर पर जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है। वहीं, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा हो सकती है। रविवार को जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में बिखरी हुई भारी बारिश होगी, जबकि सोमवार को पांचों जिलों—दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में बारिश का दौर तेज रहेगा। इसके बाद भी उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में बिखरी हुई भारी वर्षा जारी रह सकती है।
इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासनिक समीक्षा बैठकों के सिलसिले में उत्तर बंगाल में मौजूद हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर बंगाल में मौसम तेजी से बदलेगा और कई जिलों में भारी बारिश होगी। इस संबंध में चेतावनी जारी की गई है।
दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गुरुवार शाम से ही बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में उमस भरी गर्मी रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, नादिया, मुर्शिदाबाद और पूर्व बर्धमान जिलों में भी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की चेतावनी दी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
