
रामगढ़, 19 जून (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग के जरिये गुरुवार को एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया गया है। रामगढ़ में भी 20 जून को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे पहले भी दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने इस रेड अलर्ट को लेकर एक बार फिर अधिसूचना जारी की है। उन्होंने 21 जून तक रामगढ़ जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के संचालित सभी कोटी के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक विद्यालय एवं निजी विद्यालय 21 जून तक बंद रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
